लखनऊ, मई 28 -- उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा ने बुधवार को क्षेत्र के बड़ीगढी गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों और किसानों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया। शाखा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह व एफएलसी राकेश ने ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश के तीन बैंक यूपी ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक और आर्यावर्त बैंक को समामेलित कर दिया है। अब उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक भारत की सबसे अधिक शाखाओं और ग्राहकों वाली बैंक बन गई है। इनकी शाखाओं के माध्यम से किसानों और ग्रामीणों को लाभकारी सरकारी योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। चौपाल में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...