फिरोजाबाद, जून 10 -- जसराना के घिरोर रोड पर स्थित इंडियन बैंक घोटाले में कैशियर, चपरासी एवं अन्य ठेकेदारों को पुलिस जेल भेज चुकी है। कुछ महीनों से पुलिस के साथ आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही थी। अभी तक बैंक मैनेजर के फरार होने के चलते पुलिस का सिर दर्द और बढ़ गया है। अभी तक पुलिस बैंक मैनेजर को नहीं पकड़ पाई है। बैंक द्वारा एक खाता धारक राजीव गुप्ता के आठ लाख रुपये वापस कर दिए। इसकी जानकारी के बाद अन्य खाताधारकों ने मंगलवार को इंडियन बैंक पहुंचकर बैंक मैनेजर से अपने भी रुपये वापसी की बात कही। मना करने पर खाता धारकों ने नाराजगी जाहिर की और हंगामा काटा। व्यापार मंडल अध्यक्ष नवीन शिवहरे ने मांग की है कि बैंक द्वारा सभी खाता धारकों के रुपये वापस कराए जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...