समस्तीपुर, दिसम्बर 26 -- वारिसनगर। मथुरापुर घाट के समीप से पुलिस ने बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस को सूचना मिली कि धोखाधड़ी मामले का फरार आरोपी अरुण कुमार सन्नी मथुरापुर घाट के पास मौजूद है और कहीं बाहर जाने की तैयारी में है। अनुसंधानकर्ता दरोगा लक्ष्मण सिंह ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर थाना लाया। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2016 में हांसा पैक्स से एक लाख 60 हजार 184 का ऋण लिया था, जिसके भुगतान के लिए दिया गया चेक बाउंस कर गया था। तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष जीवछ महतो द्वारा मथुरापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। हाल ही में वह दिल्ली से आया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पू...