फरीदाबाद, नवम्बर 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराध थाना सेंट्रल पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से क्रेडिट कार्ड बनवाकर उससे सामान खरीद कर बैंक को 50 लाख 94 हजार 564 रुपये की की धोखाधडी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा थाना साइबर सैंट्रल में दी शिकायत में बताया गया था कि उनके बैंक में मनजीत सिंह, अशोक कुमार, प्रदीप शर्मा, सौरव गुप्ता और रविंदर कुमार ने क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसपर बैंक ने कुल 10 कार्ड जारी किए थे। इन कार्ड के माध्यम से काफी खरीदारी की गई थी, जिनका कुछ भुगतान हुआ फिर अचानक से भुगतान होना बंद हो गया था। चैक करने पर पाया गया कि कार्ड...