गोपालगंज, जून 24 -- गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। बैंक दिवस के अवसर पर मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में 20 यूनिट रक्तदान कर समाज सेवा का संदेश दिया। इसके साथ ही बैंक ने ब्लड बैंक को दो सीलिंग फैन और एक स्टैंड फैन भी दान स्वरूप प्रदान किया। ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ सदर अस्पताल के डीएस डॉ. एसके झा और मौनिया चौक स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के प्रबंधक शंभू कुमार ने संयुक्त रूप से किया।इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक शंभू कुमार ने कहा कि रक्तदान का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और उनके जीवन को बचाना है। ब्लड डोनेशन कैंप में स्टेट बैंक के जिन कर्मियों ने रक्तदान किया उनमें प्रमुख रूप से आकाश प्रथ सारथी, जयप्रकाश कुमार, संदीप कुमार, रंजन कुमार, शशिभूषण कुमार, गणेश राम, सुशील कुमार, शत्रुघ्...