टिहरी, नवम्बर 19 -- जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति,डीसीसी एवं आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक में बैंकों को दिए लक्ष्यों को पूरा करने पर जोर दिया गया। डीएम ने कहा कि कुछ बैंक लोन देने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। जिससे लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बैंकों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। बुधवार को आयोजित डीएम नितिका खंडेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने शिरकत की। विधायक ने किसानों को आय को दोगुना करने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने, स्टेक होल्डर को भी बैठक में आमंत्रित करने,एप्पल मिशन,कीवी मिशन,बागवानी मिशन को कलस्टर बेस पर चलाने का सुझाव दिया। साथ ही सब्सिडी वाली स्वरोजगार परक योजनाओं के काश्तकारो...