लोहरदगा, मई 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। जहां पुत्र ने बैंक डॉक्यूमेंट में दस्तखत नहीं करने पर अपने पिता को बुरी तरह लाठी डंडे से पीट कर घायल कर दिया है। घटना सदर थाना क्षेत्र के जोरी गांव की बताई जा रही है। जानकारी अनुसार बुधवार को पुत्र अपने पिता को लेकर इंडिया बैंक पहुंचा था। जहां वह अपने पिता से किसी डॉक्यूमेंट पर साइन करवाना चाह रहा था। परंतु पिता ने उस डॉक्यूमेंट पर साइन नहीं किया। इससे गुस्साये पुत्र ने पिता को घर ले जाकर लाठी से बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया। इसके पश्चात परिजनों ने बीच-बचाव करते हुए वृद्ध पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में पिता 55 वर्षीय विजय लकड़ा का कहना है कि उसका पुत्र सूरज लकड़ा अक्सर उसकी पिटाई किया करता है। आज भी वह उसे लेकर बैंक...