प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अब केवल बैंकिंग सेवाओं तक ही केवाईसी की अनिवार्यता सीमित नहीं रह गई है, बल्कि कई सेवाओं में इसका दायरा तेजी से बढ़ रहा है। बिजली बिल, वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस और रेलवे टिकट तक के लिए अब लोगों को अपने मोबाइल नंबर और पहचान पत्र का सत्यापन कराना होगा। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी। वाहन और लाइसेंस का सत्यापन आरटीओ हिमेश तिवारी ने बताया कि तीन साल से पुरानी गाड़ियों और ड्राइविंग लाइसेंस का केवाईसी कराया जा रहा है। इसके तहत सभी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट किए जा रहे हैं। विभाग का कहना है कि इससे चालान और अन्य सूचनाएं सीधे उपभोक्ता तक पहुंच सकेंगी। कई वाहन स्वामियों को पिछले कुछ दिनों से लगातार सत्यापन संबंधी संदेश मिल रहे हैं। बिजली विभाग ने भी बढ़ाया कदम बिजली विभाग भी उपभोक्ताओं से मोबा...