देवघर, सितम्बर 26 -- गत दिनों एचडीएफसी बैंक मधुपुर में हुई करोड़ों की डकैती के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शुक्रवार को पथरोल थाना क्षेत्र के बस स्टैंड मोड़ पर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान आने-जाने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर उनकी अच्छी तरह से जांच-पड़ताल की गई, खासतौर पर चार पहिया वाहनों की डिक्की की जांच-पड़ताल की गयी। अभियान का मुख्य उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना और अपराधियों के लिए पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना था। पुलिस का यह कदम नागरिकों में सुरक्षा का अहसास दिलाने के साथ अपराधियों के लिए एक संदेश भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...