औरंगाबाद, सितम्बर 19 -- ओबरा थाना क्षेत्र के अरंडा-खुदवां पथ पर एकौना गांव के पास फॉल के समीप बुधवार को एक महिला की ट्रैक्टर से टक्कर लगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान एकौना गांव निवासी 60 वर्षीय समतो देवी के रूप में हुई है। वह मुंडगेश्वर मिस्त्री की पत्नी थी। जानकारी के अनुसार, वह बैंक में खाता खुलवाने के लिए अपने गांव से अरंडा जा रही थीं। फॉल के पास खड़ी होने पर चंदा की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। महिला घटनास्थल पर ही मृत हो गई। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार और अपर थानाध्यक्ष कुणाल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। परिजन मौके पर पहुंचे और जोर-जोर से रोने लगे। आस-पास के ग्रामीण भी बड़ी संख्...