बाराबंकी, नवम्बर 12 -- सतरिख (बाराबंकी)। क्षेत्र के मंगरवल गांव में बैंक जा रही मां- बेटी पर एक युवक ने लोहे की रॉड से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मंगरवल गांव निवासी तेज नारायण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार को करीब दस बजे उनकी पुत्री सोनम अपनी मां शिवपति के साथ नेवली चौराहे स्थित इंडियन बैंक जा रही थी। जैसे ही दोनों कोलियापुरवा गांव के निकट लालाबाग के पास पहुंचीं। तभी अचानक मानपुर थाना जैदपुर निवासी बृजेश पुत्र अवधेश ने दोनों पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में सोनम व उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और हमलावर को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह भाग निकला। राह...