नई दिल्ली, अगस्त 30 -- भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार के लिए सितंबर, 2025 बेहद खास रहने वाला है। दरअसल, दिवाली से पहले का यह समय कार खरीदने के लिहाज से शुभ माना जाता है। इसी वजह से कंपनियां इस मौके को भुनाने के लिए नए मॉडल पेश करती हैं। इस साल भी कई दिग्गज ब्रांड्स भारतीय ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने जा रहे हैं। इनमें वियतनाम की ईवी कंपनी Vinfast की VF6 और VF7, मारुति की नई मिड-साइज एसयूवी एस्कुडो, महिंद्रा की थार फेसलिफ्ट, सिट्रोएन की Basalt X और वोल्वो की EX30 EV शामिल हैं।विनफास्ट VF6 और VF7 वियतनाम की ईवी कंपनी Vinfast 6 सितंबर से भारत में आधिकारिक तौर पर अपनी बिक्री की शुरुआत करेगी। इस मौके पर कंपनी दो इलेक्ट्रिक एसयूवी VF6 और VF7 लॉन्च करेगी। VF6 में 59.6 kWh बैटरी दी गई है जो 480 किमी की रेंज देती है। वहीं VF7, में...