सीवान, जुलाई 14 -- महाराजगंज। नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित बैंक चौक पर चल रहे सड़क एंव नाला निर्माण को लेकर मुहल्ले वासियों ने कितनी बार प्रदर्शन किया। सांसद, विधायक से लेकर नगर पंचायत तक से गुहार लगाई। काफी मशक्कत के बाद नगर पंचायत द्वारा नाला एंव सड़क का निर्माण शुरू किया गया है लेकिन नाला निर्माण घटिया बनाने को ले रविवार को मुहल्ले वासियों ने प्रदर्शन किया। मुहल्ले वासी मुन्ना कुमार, राकेश कुमार, शांता सिंह, टिकु पाठक, सुधीर कुमार, आफताब आलम, चन्द्रमा सिंह, गुडु कुमार का कहना है कि नाला का घटिया निर्माण हो रहा है। नाला निर्माण के चलते सड़क जो पहले चौड़ा थी अब संक्रीण हो गई है। निर्माण कार्य हो रहा है लेकिन कोई अधिकारी देखने तक नहीं आ रहा है। घटिया निर्माण को छुपाने के उद्देश्य से रात में कार्य कराया जा रहा है। मुहल्ले वासियों का ...