रुडकी, अगस्त 13 -- करीब दो साल पहले एसबीआई बैंक में कार्यरत प्राइवेट कर्मचारियों पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का गबन करने का आरोप लगा था। इस मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए बुधवार को कोर्ट में पेश किया। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि तीन मई 2023 को एसबीआई बैंक जादूगर रोड के तत्कालीन प्रबंधक नवलेन्द्र झा ने 1.60 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक आनन्द मेहरा के द्वारा की जा रही है। जांच के दौरान अशोक कुमार निवासी आदर्श नगर रुड़की और टीपू कुमार निवासी सालियर रुड़की का नाम सामने आया। जो प्राइवेट तौर पर एसबीआई बैक में कार्यरत थे। दोनों इस मामले में फरार चल रहे थे। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्त ने बताया कि दो...