सहारनपुर, जनवरी 14 -- थाना बेहट क्षेत्र के गांव मांडला में बैंक घोटाले का शिकार हुए ग्रामीणों ने भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विजेंद्र कश्यप के नेतृत्व में लखनऊ पहुंचकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और अपनी पीड़ा से अवगत कराया। उप मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच समिति गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। डिप्टी सीएम के निर्देश पर गठित जांच समिति बुधवार को पुआरका गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) पहुंची, जहां बैंक अधिकारियों व पीड़ित ग्रामीणों से बातचीत कर पूरे प्रकरण की जानकारी जुटाई गई। गौरतलब है कि थाना बेहट क्षेत्र के गांव मांडला के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने गांव के बैंक मित्र और बैंक कर्मचारियों पर मिलीभगत कर लाखों रुपये के गबन का आरोप लगाया था। आरोपों के बाद ग्रामीणों ने पुआरका स्थित पीए...