नई दिल्ली, अगस्त 14 -- Bank holiday alert: अगर आपको बैंक जाकर कोई काम निपटाना है तो आप आज ही उस काम को निपटा लें, वरना लंबा इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, कल, 15 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे। इसके अगले दिन, 16 अगस्त 2025 (शनिवार) को कई राज्यों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा। इससे आपके जरूरी काम अटक सकते हैं। बता दें कि अगस्त महीने में बैंकों की छुट्टियों का कैलेंडर राज्य और त्योहारों के अनुसार अलग-अलग है। कई राज्यों में लंबा वीकेंड (15 से 17 अगस्त) बन सकता है। हफ्ते का दिन रविवार भी अवकाश होता है। ऐसे में समय रहते लेनदेन और शाखा-संबंधित कार्य निपटा लें।15 और 16 अगस्त को बंद रहेंगे बैंक 15 अगस्त को देशभर के बैंक बंद रहेंगे। वहीं, 16 अगस्त को कई राज्यों में श्री...