गिरडीह, नवम्बर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। पपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय परिसर में शुक्रवार को झारखंड राज्य लैम्पस/पैक्स कर्मचारी संघ की बैठक हुई। अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष केदार प्रसाद यादव व संचालन सचिव एतवारी महतो ने किया। बैठक में झारखंड सरकार के खाद्य सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा लाए गए बैंक गारंटी की निंदा की गई और धान अधिप्राप्ति का कार्य नहीं करने का निर्णय लिया। संघ के जिलाध्यक्ष केदार यादव ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति के लिए बैंक गारंटी का प्रस्ताव सरकार द्वारा लाया गया है। जिसके तहत 100 एमटी गोदाम क्षमता के लिए 24 लाख और 200 एमटी गोदाम क्षमता के लिए 48 लाख की मांग की गई है। सर्वसम्मति से इसकी निंदा की गई। यादव ने कहा कि धान अधिप्राप्ति योजना किसानों के हित में महात्वाकांक्षी योजना है। इससे 20% किसानों को सीधा ला...