रांची, जुलाई 4 -- रांची। विशेष संवाददाता एचईसी के पुनरुद्धार के लिए गठित संसदीय कमेटी बैंक गारंटी और ब्याज के मामले पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। 16 जुलाई को होने वाली इस बैठक में एसबीआई के अधिकारियों को दिल्ली बुलाया गया है। बैंक से एचईसी की बैंक गारंटी और ब्याज के मामले में बैंक किस तरह एचईसी को सहयोग कर सकता है, इस पर विस्तृत चर्चा करेगी। उधर, एचईसी की मान्यता प्राप्त हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने एचईसी के सप्लाई श्रमिकों से काम पर लौटने की अपील की है। यूनियन के महामंत्री लीलाधर सिंह ने कहा कि सप्लाई श्रमिकों की मांगें पहले ही वार्ता कर पूरी की गई हैं। भविष्य में भी यूनियन उनकी मांगें पूरी कराएगी। सप्लाई श्रमिकों को गुमराह किया जा रहा है। फिलहाल जरूरत एचईसी में उत्पादन बढ़ाने की है। रिवाइवल के लिए प्रया...