मेरठ, दिसम्बर 25 -- सरूरपुर। थाना क्षेत्र के गांव पांचली बुजुर्ग में ग्रामीणों के बैंक खातों से लाखों रुपये का गबन करने के मामले में फरार चल रहे बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सतेन्द्र वर्मा ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस पिछले करीब दस माह से उसकी तलाश में जुटी हुई थी। वहीं, इससे पहले आरोपी की बाइक नहर किनारे मिली थी। अनहोनी की आशंका से परिजनों में हड़कंप मच गया था। गांव पांचली बुजुर्ग निवासी आरोपी सतेन्द्र वर्मा पिछले कई वर्षों से गांव में बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र संचालित कर रहा था। आरोप है कि उसने ग्रामीणों के खातों से लाखों रुपये की धनराशि निकालकर फरार हो गया था। कई दिनों तक ग्राहक सेवा केंद्र बंद रहा और ग्रामीण सरूरपुर स्थित बैंक की मुख्य शाखा में धनराशि निकालने पहुंचे तो वहां उन्हें खातों से पूरी रकम गायब होने की...