गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के विभिन्न बैंकों में करीब 4,14,849 खातों में जमा 218.64 करोड़ रुपये की राशि पिछले दस वर्षों से निष्क्रिय पड़ी हुई है। अब लोग बैंक खातों में जमा राशि वापस लें सकेंगे। इन खातों में लंबे समय से कोई लेनदेन न होने के कारण यह धनराशि डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में स्थानांतरित कर दिया गया है। खाताधारकों को उनकी राशि वापस दिलाने के लिए 21 नवंबर को जॉन हाल सिविल लाइंस गुरुग्राम में एक विशेष जागरूकता शिविर लगाया जाएगा। ज़िला अग्रणी मुख्य प्रबंधक विनोद कुमार बजाज ने कहा कि आपकी पूंजी,आपका अधिकार का उद्देश्य उन जमाकर्ताओं या उनके उत्तराधिकारियों को जागरूक करना है, जिनके खाते मृत्यु, भूलवश या अन्य कारणों से लंबे समय से बैंक खाते निष्क्रिय पड़े हैं। ऐसे खातों में पड़ी धनराशि भारतीय रिज़र्...