गंगापार, नवम्बर 16 -- गरीब ग्रामीणों के बैंक खातों के दुरुपयोग और अंतरराष्ट्रीय हवाला नेटवर्क से जुड़े गंभीर आरोपों वाले मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पीड़ित द्वारा उच्चस्तर पर भेजे गए पत्र के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। रविवार की सुबह कौंधियारा थाना पुलिस आरोपितों के ठिकानों गिधौरा गांव सहित कई गांवों पर पहुंची, लेकिन सभी आरोपी घर छोड़कर फरार पाए गए। पुलिस ने उनके परिजनों से बैंक विवरण, पासबुक, एटीएम कार्ड और संबंधित दस्तावेज तत्काल थाने में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह मामला बेहद संगीन आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है, जिसमें ग्रामीणों के खातों का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये के अंतरराष्ट्रीय लेनदेन किए जाने का आरोप है। पुलिस अब आरोपितों के मोबाइल नंबर, बैंक लेनदेन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगालने की तैयार...