बोकारो, अक्टूबर 5 -- कसमार थाना क्षेत्र के डुमरकुदर गांव निवासी संदीप कुमार महतो के बैंक खाते से लगभग 38 हजार रुपये की रहस्यमय तरीके से निकासी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने इसकी लिखित शिकायत कसमार थाना में दर्ज करायी है। कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो ने बताया कि इस मामले को साइबर सेल बोकारो के एसपी को पत्र लिखकर अवैध निकासी की विवरणी उपलब्ध कराने की मांग की है। संदीप कुमार ने अपने आवेदन में बताया कि उनका खाता बैंक ऑफ बडौदा, जैनामोड़ शाखा में है। एक अक्टूबर 2025 को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर अचानक ही कई रकम निकासी के मैसेज आने लगे. सबसे पहले पांच रुपए, उसके बाद 1000, 5000, 10,000, 10,000, 2000, 5000, 1 एवं 4,998 रुपये की निकासी की गयी। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने जब इसकी जांच की तो पाया कि खाते से उक्त राशि किसी अज्ञात व्यक्ति...