धनबाद, मई 5 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धोखाधड़ी कर बैंक खातों से रुपए उड़ाने वाले एक साइबर ठग को धनबाद साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी निवासी अभिनंदन कुमार लोगों को फोन पर झांसा देकर ऑनलाइन उनके बैंक खातों से रकम उड़ा लेता था। पिछले साल एक भुक्तभोगी ने अज्ञात के खिलाफ 15 लाख रुपए ठगे जाने की शिकायत धनबाद साइबर थाना में दर्ज कराई थी। ठगी के ब्योरे के आधार पर साइबर पुलिस ने तफ्तीश शुरू की। पता चला कि आरोपी ने 14 अगल-अलग बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर कराए और विभिन्न माध्यम से इसकी निकासी कर ली। ठगी के तार जोड़ते-जोड़ते साइबर पुलिस अभिनंदन तक पहुंची। उसे पकड़ कर जब कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने ठगी की बात कबूल ली। अभिनंदन ने जिन 14 खातों को खुलवाया था, उन खातों के खिलाफ 29 शिकायतें दर्ज है...