हापुड़, मई 30 -- बैंक खाते से दो लाख की रकम निकालकर जेवरात हड़पते हुए तकादा करने पर भडक़े पति ने मारपीट कर पत्नी को घर से खदेड़ दिया, जिसने पति, ससुर, सास, ननद, देवर, देवरानी समेत नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। सिंभावली क्षेत्र के गांव दत्तियाना की राखी रानी ने सिंभावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उल्लेख किया है कि पति देवेंद्र ने उसके बैंक खाते से दो लाख की रकम निकालने के साथ ही सेफ का ताला तोडक़र उसमें रखे तीन किलो चांदी और तीस ग्राम सोने के जेवरात हड़प लिए थे। जिनका तकाजा पर पति बुरी तरह भडक़ गया, जिसने बेरहमी से मारपीट करते हुए कपड़े फाडक़र घर से धक्के देकर सडक़ पर छोड़ दिया। इसके साथ ही दोबारा घर आने पर हत्या कर लाश गायब करने की धमकी भी दे डाली। पीडि़ता का आरोप है कि पति के साथ उसके परिजन भी मिले हुए हैं, जिन्होंने उसकी एक भी नह...