भागलपुर, मई 12 -- भागलपुर। ऑनलाइन ठगी के लिए गरीब लोगों से बैंक में खाता खुलवाकर उसे साइबर ठगों के हाथ बेचने वाले गिरोह का पुलिस पता कर रही है। उस मामले में साइबर थाना की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला है कि उस गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं। इस केस का कनेक्शन कोलकाता से भी जुड़ा है। पुलिस वहां भी जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...