बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- वित्तीय मामलों के लिए नवंबर का यह महीना बेहद ही खास होने वाला है। बैंकिंग क्षेत्र, आधार कार्ड इत्यादि कई जरूरी चीजों में बदलाव होने जा रहा है। इसमें सबसे खास बात यह है कि आज से ही बैंक खाते और लॉकर से नॉमिनी जोड़ने के नियम बदलने वाले हैं। अब ग्राहकों को इसके दो विकल्प मिलेंगे, जिसमें क्रमिक और एक साथ नामांकन शामिल है। लॉकर के लिए केवल क्रमिक नामांकन होगा। अधिकतम चार नॉमिनी खाते और लॉकर से जोड़े जा सकते हैं। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है। अब असुरक्षित ऋण वाले क्रेडिट कार्ड पर 3.75% शुल्क देना होगा। थर्ड पार्टी ऐप के जरिए शिक्षा संबंधी भुगतान करने पर एक प्रतिशत जुर्माना लगेगा। हालांकि यदि कोई व्यक्ति स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय की वेबसाइट से सीधे पीओएस मशीन...