हल्द्वानी। संतोष जोशी, अप्रैल 12 -- साइबर ठगी करने के लिए ठग ने नए-नए तरीकों से लोगों का रुपया हड़प रहे हैं। साइबर ठगों के नए तरीकों को जानकार पुलिस भी हैरान रह गई है। साइबर अपराध पर काबू पाना वर्तमान में चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। तेजी से बढ़ रहे ठगी के मामलों ने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधी दस तरीकों से लोगों के खातों पर दस्तक दे रहे हैं। चारधाम यात्रा को देखते हुए नैनीताल पुलिस इन दिनों 'साइबर क्राइम एक, चेहरे अनेक' स्लोगन के जरिये लोगों को जागरूक कर रही है। नैनीताल पुलिस ने साइबर अपराधियों के दस प्रकार के ठगी के हथकंडों को सार्वजनिक किया है। इनमें डिजिटल अरेस्ट, ई-ट्रेडिंग फ्रॉड, ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन, जॉब ऑफर फ्रॉड से ठगी, फर्जी लोन, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन गेम, डेटिंग एप और इनकम टैक्स फ्रॉड शामिल है...