मोतिहारी, जून 21 -- रोज आमलोगों की गाढ़ी कमाई साइबर अपराधी उड़े ले रहे हैं। कोई बेटी की शादी के लिए खाते में पैसा रखता है तो कोई रिटायरमेंट का तो कोई व्यवसाय, खेती, पढाई के लिए। साइबर अपराधी उनके जीवनभर की कमाई एक पल में उड़ा लेते हैं। ये अपराधी आमलोगों को तरह-तरह का लालच दिखाकर उनकी निजी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं और इसके बाद उनके जीवनभर की जुटाई गई पूंजी गायब कर देते हैं। बुजुर्ग, महिलाओं, व्यवसायियों व नौकरी पेशा लोगों को भय दिखाकर पूंजी को चपत लगा देते हैं। इस सेंधमारी में पीड़ितों को जल्द मदद नहीं मिल पाती है। ज्यादातर लोग तो जागरूकता के अभाव में ठगी का शिकार हो जाते हैं। जारूकता के लिए कोई विशेष पहल नहीं हो रही है। शहर के लोगों का कहना है कि साइबर ठगी के मामले में लोगों को तुरंत मदद नहीं मिल पाती है। इससे लोगों ठगी के साथ वे परेशान...