लखनऊ, नवम्बर 14 -- लखनऊ प्रमुख संवाददाता वित्तीय संस्थानों में बहुत से लोगों का पैसा होता है लेकिन उनके आश्रित इस बारे में नहीं जानते हैं। शुक्रवार को विकास भवन में 'आपकी पूंजी, आपका अधिकार' के तहत 53 लाख के प्रमाणपत्र बांटे गए। इस मौके पर रिजर्व बैंक की महाप्रबंधक सोनाली दास ने कहा कि बड़े-बूढ़ों की आदत रहती है कि पैसा संभाल कर आड़े वक्त के लिए रखें। अक्सर उनकी असमय मृत्यु होने पर ऐसी धनराशि बैंकों में रह जाती है। सिर्फ बैंक ही नहीं एलआईसी की पॉलिसी का लाभ लेने से भी आश्रित वंचित रह जाते हैं। ऐसे में यह जरूर देख लेना चाहिए कि उनके बुजुर्ग कहीं उनके लिए कुछ छोड़ तो नहीं गए हैं। केवाईसी जैसी आसान प्रक्रिया से यह धनराशि वापस मिल सकती है। इस मौके पर 30 लाभार्थियों को बैंक में 10 साल से रखा पैसा वापस दिया गया जिसे वे भूल चुके थे। उत्तराखंड की...