कुशीनगर, अप्रैल 15 -- कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के मुन्नीपट्टी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से एक व्यक्ति के खाता से नौ हजार रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि तीन बार में उसके खाते से पिछले दिसंबर माह से जनवरी के मध्य रूपये निकला गया है, जबकि उसके द्वारा खाते से कोई निकासी नहीं की गयी है। साइबर सेल की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। मोरवन निवासी अलमुदीन अंसारी पुत्र कुलार ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि खाता संख्या 75063981005 में किसान सम्मान निधि और वृद्धा पेंशन आता है। माह जनवरी जब खाते से रूपये निकालने गया तो खाते का बैलेंस शून्य बता रहा था। यह देख कर मेरा होश उड़ गया। खाते का जब स्टेटमेंट निकाला तो, पता चला कि खाते से 31 दिसंबर को 1500 रुपये और 5 जनवरी को 7400 रुपये निकाल ल...