औरंगाबाद, सितम्बर 24 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर के एचडीएफसी बैंक की शाखा से एक खाताधारक के खाते से धोखाधड़ी कर 4 लाख 94 हजार 500 रुपए निकाले जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित खाताधारक पूर्णा बिगहा निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उनके करंट अकाउंट से बिना अनुमति के नेट बैंकिंग के माध्यम से यह निकासी की गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम 6:59 बजे एक लाख 99 हजार 500 रुपए और 7:18 बजे दो लाख 95 हजार रुपए आईएमपीएस ट्रांजैक्शन के जरिए खाते से निकाल लिए गए। उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी इस खाते से न तो नेट बैंकिंग का उपयोग किया है और न ही यूपीआई की सुविधा ली है। ऐसे में यह निकासी पूरी तरह संदिग्ध और धोखाधड़ी है। सुनील कुमार ने इसकी लिखित शिकायत एचडीएफसी बैंक की दाउदनगर शाखा में शाखा प्रबंधक को दी है। साथ ही उन्होंने औरंगाबाद साइबर थाना...