भभुआ, अप्रैल 6 -- पेज तीन की खबर बैंक खाता ने साइबर अपराधियो ने निकाला 25हजार भभुआ। शहर के बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम में पैसा निकालते समय साइबर अपराधी ने 25हजार रुपया निकाल लिया। उक्त मामले में नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए गोड़हन के शेषमुनी शर्मा ने साइबर अपराधी पर कानुनी कारवाई करने की मांग किया है। घटना वीते चार अप्रैल को छह बजे शाम में शहर के बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम में एक लड़का एटीएम का हेरफेर कर 25हजार रुपया निकाल लिया। नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर कानुनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र. बाइक की चोरी का मुकदमा दर्ज भभुआ। शहर के जिला शिक्षा कार्यालय के बाहर से अधौरा बीआरसी के लेखापाल की बाइक अज्ञात बदमाशो ने चुरा ली। लेखापाल बजंरगी सिंह डबढ़िया निवासी ने बाइक चोरी की एफआईआर नगर थाना में दर्ज करायी है। जिसमें कहा गया है कि जिला शिक्षा कार...