बुलंदशहर, अक्टूबर 14 -- बुलंदशहर। नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति का निजी बैंक के खाते को बिना उसकी सहमति के दूसरी शाखा में ट्रांसफर कर दिया गया। आरोप है कि पीड़ित के बैंक खाते में मोबाइल नंबर भी बदल दिया गया और उस खाते से अन्य खातों में मोटा लेनदेन किया गया। जब पीड़ित के पास आयकर विभाग का नोटिस पहुंचा तो बैंक कर्मचारियों की करतूत उजागर हुई। पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम में बैंक के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में नगर कोतवाली के मोहल्ला कोठियात निवासी सूरज सिंह पुत्र कंछिद सिंह ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें पीड़ित ने बताया है कि उनके द्वारा वर्ष 2015 में एक्सिस बैंक बुलंदशहर में एक खाता खोला गया था। उनकी जानकारी के बिना खाते को खुर्...