फरीदाबाद, अगस्त 4 -- पलवल, संवाददाता। साइबर अपराध थाना पलवल की टीम ने रविवार दोपहर फर्जी तरीके से बैंक खाता खुलवाने वाले दो साइबर ठगों को बघौला मार्ग से गिरफ्तार किया है। उनके पास से छह मोबाइल, 31 डेबिट कार्ड, एक बाइक और करीब 67 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपियों की पहचान यूपी के फिरोजाबाद निवासी अमित कुमार और वेदप्रकाश के रूप में हुई है। बीते दिन साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति लोगों को झांसा देकर बैंक खाता खुलवाते हैं। साथ ही उन बैंक खातों में साइबर ठगी के रुपयों को जमा करवाते हैं। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक देवी सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रविवार दोपहर बघौला मार्ग स्थित हनुमान मंदिर के पास ...