पूर्णिया, अगस्त 13 -- बैंक खाता खुलवाकर साइबर फ्रॉड करने वाले दो शातिर धराए -आरोपियों के पास से दो अलग-अलग बैंक के डेबिट कार्ड, एक एटीएम कार्ड, तीन यूपीआई क्यूआर कोड भी बरामद पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बैंक खाता खुलवाकर साइबर फ्रॉड करने वाले दो शातिरों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सहायक खजांची थाना के सुदीन चौक निवासी बिपिन कुमार एवं ततमा टोला निवासी छोटू कुमार के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 5450 रूपये कैश, दो अलग-अलग बैंक के डेबिट कार्ड, एक एटीएम कार्ड, एक बैंक पेमेंट का कार्ड एवं तीन यूपीआई क्यूआर कोड बरामद किए गए हैं। इनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मरंगा थाना में पूर्व से एक मामला दर्ज है। साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी चन्दन कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी छोटू कुमार क...