दुमका, नवम्बर 5 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। मंईयां सम्मान योजना एवं पेंशन योजना की लाभुक की बैंक खाता आधार सीडिंग को लेकर मंगलवार को प्रखंड परिसर में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर योजना की लाभ से वंचित लाभुक की बैंक खाता को आधार सीडिंग की गई। सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से कुल 342 लाभुक का सूची प्राप्त हुआ है। जिसे मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिल रही है। उस सूची में से कैंप के माध्यम से 186 लाभुक की आधार सीडिंग करा दी गई। कैंप में विभिन्न बैंक शाखा के कर्मी, पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...