फरीदाबाद, अगस्त 26 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग से बैंक खाता को अपडेट करने का झांसा देकर करीब एक लाख 37 हजार एक सौ रुपये ठग लिए। साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सैनिक कॉलोनी में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी उम्र करीब 73 साल है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि 19 अगस्त को उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपने आपको एसबीआई का प्रतिनिधि बताया। साथ ही बैंक खाता अपडेट करने की बातें कहकर सारी जानकरी ले ली। इसके बाद उनके बैंक खाता से करीब एक लाख 37 हजार एक सौ रुपये ठग लिए। पुलिस मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...