फतेहपुर, नवम्बर 20 -- खागा। बैंक ऑफ बड़ौदा विजयीपुर ब्रांच में क्रेडिट अधिकारी के पद पर तैनात कानपुर नगर के आवास विकास निवासी आनंद यादव पर हमला हो गया। उनके साथ मारपीट की गई। गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। आनंद यादव ने बताया कि बुधवार शाम वह अपनी कार से कानपुर के लिए निकले थे। करीब आठ बजे वह जैसे ही खागा के साई होटल के पास पहुंचे तो वहां पर विजयीपुर निवासी विवेक द्विवेदी अपने दो साथियों के साथ मौजूद था और इन लोगों ने गाड़ी पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। जिससे गाड़ी में नुकसान हुआ तो उन्होंने गाड़ी रोकी तो तीनों युवकों ने गाली-गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाल आरके पटेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...