भागलपुर, अगस्त 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगाघाट से सटे नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में बाढ़ की स्थिति मंगलवार को जस की तस रही। 12 अगस्त को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 88 सेंटीमीटर ऊपर रहा। हालांकि जलस्तर में आयी आंशिक कमी के बावजूद लोगों की समस्या में कोई कमी नहीं आयी। दर्जनों मोहल्लों की सड़क पर बाढ़ का पानी फंसा रहा। वहीं चंपानगर से लेकर नरगाकोठी, साहेबगंज, विश्वविद्यालय क्षेत्र, किलाघाट, सखीचंद घाट, बूढ़ानाथ घाट, दीपनगर, मानिक सरकार, खिरनीघाट, विसर्जन घाट, कुप्पा घाट समेत बरारी के गंगातट पर पानी का दबाव अबतक बरकरार है। दीपनगर घाट किनारे रह रहे प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि घर में करीब एक फीट पानी जमा है। एक दो इंच पानी की कमी से कोई फर्क नहीं पड़ा। घर की महिलाएं पानी में खड़े होकर खाना बना रही हैं। कई दिनों से पानी में ख...