गोपालगंज, नवम्बर 11 -- गोपालगंज, विधि संवाददाता। बैंक कैशियर की ढाई वर्ष पूर्व की गई गोली मारकर हत्या के मामले में फरार मांझागढ़ थाने के भैंसही पंचायत के मुखिया राजेंद्र यादव ने मंगलवार को अपने अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी के साथ कोर्ट में पहुंचकर सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद मुखिया को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में मंडल कारा गोपालगंज भेज दिया। बताया जाता है कि 14 जून 2023 को मांझागढ़ थाने के लहलादपुर गांव के निवासी और भारतीय स्टेट बैंक की कोयलादेवा शाखा में कैशियर के पद पर पदस्थापित रविंद्र यादव अपने दरवाजे पर कुर्सी पर बैठे हुए थे। इसी दौरान मुखिया राजेंद्र यादव अपने सहयोगियों के साथ बाइक और चारपहिया वाहन से पहुंचे और गोली मार कर उनकी हत्या कर दी थी। मामले को लेकर मृतक के भाई राजेंद्र यादव ने मुखिया राजेंद्र यादव सहित 13 लोगों क...