लखनऊ, सितम्बर 2 -- मड़ियांव के केशवनगर में शनिवार को संदिग्ध हालात में हुई बैंक कैशियर अरुण कुमार कनौजिया (37) की मौत के मामले में पुलिस ने पत्नी समेत तीन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा बहन की तहरीर पर दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अरुण बैंक आफ बड़ौदा की मोहिबुल्लापुर शाखा में कैशियर के पद पर तैनात थे। वह केशवनगर में ससुराल में रहते थे। अरुण की बहन नेहा निवासी रवींद्र पल्ली ने पत्नी विनीता और ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सात जून 2023 को भाई का विवाह विनीता के साथ हुआ था। विनीता भाई के सभी बैंक खातों और एफडी में नामिनी भी थी। शादी के बाद से विनीता अपने मायके में रहती थी। भाई भी अकसर वहीं जाता था। 30 अगस्त को विनीता ने फोन कर सूचना दी थी कि भाई की तबियत बिगड़ गई है। लोहिया अस्पता...