फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 19 -- कायमगंज, संवाददाता। चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। मामला पटवनगली स्थित साई मंदिर वाली गली का है, जहां एक बैंक कैशियर की बाइक चोर उड़ा ले गए। पटवनगली स्थित साई मंदिर वाली गली में रहने वाले बैंक ऑफ इंडिया, चन्दुईया शाखा में कैशियर पद पर कार्यरत रविशंकर कुमार की मोटरसाइकिल चोरी हो गई। घटना 5 मई की है। रविशंकर कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह बैंक से लौटकर अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी कर दी थी। जब 8 बजे बाहर निकले तो मोटरसाइकिल गायब मिली। खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाल ही में बाइक चोरी की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे लोगो...