शामली, दिसम्बर 15 -- सोमवार को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के 115वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहर के हिन्दू कन्या इंटर कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित बैंक अधिकारियों एवं शिक्षकों ने पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया और छात्राओं को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक अश्वनी कुमार, ऑफिस असिस्टेंट कार्तिक एवं हर्ष, विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी, सिकंदर, हितेंद्र व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...