देवघर, फरवरी 3 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। पाथरोल थाना क्षेत्र के मझियांना गांव निवासी घनश्याम पाण्डेय की चोरी हुई मोटरसाइकिल पथरड्डा थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव के झाड़ी से लावारिस स्थिति में बरामद कर लिया गया है। मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर चुरा ले गया था। स्थानीय पुलिस ने बरामद बाइक को मधुपुर थाना ले आई है। रविवार को मोटर साइकिल मालिक ने मधुपुर थाना में आवेदन देकर पुलिस को बताया था कि दो दिन पूर्व 31 जनवरी को वह सरकारी कार्य से सेवानिवृत हुए हैं । इसी सिलसिले में पेंशन का कागजात जमा करने के लिए स्टेट बैंक आया था।अपनी मोटर साइकिल जेएच 21 ई / 6986 को बाहर खड़ा किया था। करीब 25 मिनट के बाद बैंक से बाहर निकाला तो देखा कि जिस जगह पर मोटरसाइकिल खड़ा किया था वहां पर नहीं है । अपने स्तर से बाइक का खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। मोटरसाइकिल बरामद की...