हाजीपुर, नवम्बर 26 -- पातेपुर,संवाद सूत्र। पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरी सराय उत्तर ग्रामीण बैंक में लाखों रुपए गबन मामले में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष ने आदेश जारी किया है। बवली कुमारी पति संतोष कुमार एवं रामप्रवेश सिंह के द्वारा दायर वाद पर आयोग ने आदेश जारी किया है। गौरतलब हो कि दो वर्ष पूर्व उतर ग्रामीण बैंक कस्तूरी सराय के बैंक मैनेजर एवं सहायक एवं अन्य द्वारा नौ करोड़ सरसठ लाख रुपए गबन का मामले प्रकाश में आया था। जिसमें बवली कुमारी एवं रामप्रवेश सिंह द्वारा 2022 में परिवाद दाखिल किया गया था। आयोग द्वारा छह प्रतिशत साधारण ब्याज दर के साथ, मानसिक एवं शारीरिक क्षतिपूर्ति के साथ परिवादी को वाद खर्च भी भुगतान करने का आदेश जारी किया गया है। वहीं उपभोक्ता राम सेवक साह द्वारा उत्तर ग्रामीण बैंक शाखा कस्तूरी सराय के शाखा प्रबंधक पर दा...