रांची, जनवरी 11 -- रांची, संवाददाता। साइबर ठगों ने एक बार फिर आम लोगों को निशाना बनाने के लिए बैंक के नाम से फर्जी संदेश भेजने का नया तरीका अपनाया है। दरअसल, साइबर अपराधी अब बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को ठगी के लिए व्हाट्सऐप पर ऐसे फर्जी पत्र भेज रहे हैं, जिसमें बैंक का लोगो, मुहर और अधिकारी का हस्ताक्षर है। वहीं, इस फर्जी केवाईसी मैसेज में ग्राहकों को डराया जा रहा है कि यदि उन्होंने तुरंत अपना केवाईसी अपडेट नहीं किया तो उनका बैंक खाता निलंबित कर दिया जाएगा। इस फर्जी संदेश में आधार और पैन कार्ड अपडेट न होने का हवाला देते हुए एक एपीके फाइल खोलने या लिंक पर क्लिक करने को कहा गया है। बता दें कि एपीके फाइल के जरिए ठग मोबाइल में मैलवेयर इंस्टॉल कर लेते हैं, जिससे वे बैंकिंग ऐप, ओटीपी, पासवर्ड और निजी जानकारी तक पहुंच बना लेते हैं। इसके बाद खात...