देहरादून, जुलाई 11 -- देहरादून। बैंक के रिकवरी यार्ड पहुंचा मालिक देखने बहाने कार को स्टार्ट कर भगा ले गया। मामले में पटेलनगर कोतवाली में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि नवीन जायसवाल निवासी विधानसभा रोड ने तहरीर दी। बताया कि वह महिंद्रा फाइनेंस के रिकवरी यार्ड से जुड़े हैं। यार्ड में बीते दो मई को हरियाणा नंबर की एक कार को लोन की किश्त न चुकाने पर खड़ा कियाा गया। आरोप है कि 29 मई को कार मालिक आबिद खान कार देखने के बहाने पहुंचा। उसने कार स्टार्ट ककी यार्ड से भगा ले गया। पुलिस मामले में तहरीर मिलने पर गुरुवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...