मुरादाबाद, नवम्बर 7 -- नगर की प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की बुधबाजार शाखा के भीतर चोरों ने बुजुर्ग का थैला काटकर 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगालना में शुरू कर दिए हैं। फरीदनगर के मूल और हाल बसई इस्लामनगर (उधम सिंह नगर) उत्तराखंड निवासी नन्हे सिंह पुत्र शिव्वा सिंह प्राथमिक विद्यालय पीलकपुर गुमानी में शिक्षक के पद पर तैनात थे और वहां से रिटायर हुए थे। शुक्रवार दोपहर नन्हे सिंह बैंक से पेंशन के 50 हजार रुपया निकालने पहुंचे। उन्होंने पैसा निकालने के बाद थैले में पैसा डाल लिया। उसी समय बैंक में मौजूद चोर ने थैला काटकर 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। नन्हे सिंह ने जैसे ही पासबुक निकालने के लिए थैले में हाथ डाला, तो उनके होश उड़ गए। उनका हाथ थैले से आर पार हो गया। उन्होंने शोर मचाया लेकिन चोर फरार हो चुका था। घटना की जानकारी म...