अंबेडकर नगर, सितम्बर 29 -- दुलहूपुर, संवाददाता। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा जलालपुर में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बैंक की बाहरी दीवार पर लगे बिजली मीटर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। अचानक उठी लपटों और धुएं को देख बैंक में मौजूद ग्राहक व कर्मचारी घबराकर बाहर की ओर भागने लगे। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही जलालपुर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। हालांकि इससे पहले ही बैंक प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए बैंक में उपलब्ध फायर सेफ्टी यंत्रों का उपयोग कर आग पर काबू पा लिया। यदि आग पर समय रहते नियंत्रण न पाया जाता तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। करीब एक घंटे तक बैंक का कार्य पूरी तरह प्रभावित रहा। इस दौरान ग्राहक बाहर खड़े होकर स्थिति सामान्...