शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- थाना चौक कोतवाली क्षेत्र में साउथ सिटी स्थित एक बैंक के बाहर से कर्मचारी की बाइक चोरी हो गई। साउथ सिटी स्थित बैंक में सेल्स डेवलपमेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत अनमोल दीक्षित ने अपनी बाइक सोमवार को बैंक के बाहर खड़ी की थी । काम खत्म होने के बाद जब वह बाहर आए तो बाइक गायब थी। उन्होंने आसपास तलाश में की व लोगों से पूछताछ की, परंतु कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज में एक युवक बाइक पर बैठा दिखाई दिया। वह काफी देर तक बाइक पर बैठकर आसपास की रेकी करता रहा। जैसे ही एक कार आकर बाइक के पास रुकी, युवक ने बाइक स्टार्ट की और फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज की वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...